Sunday, April 25, 2010

कॉमनवेल्थ बनाम सुरक्षा





दिल्ली में आयोजित होने वाली कॉमनवेल्थ खेलों में कुछ ही महीने शेष हैं. आए दिन सुरक्षा एजेंसिओं द्वारा आतंकी हमलों की चेतावनी चिंता का विषय है . न्यूज़ चैनलों और अख़बारों में आए दिन दिल्ली में हमले की ख़बरें देखने को मिलती हैं .यह एक चिंता का विषय है .सारी दुनिया की नज़रे भारत में होने वाली कॉमनवेल्थ खेलों पर टिकी हैं .ऐसे में सरकार और सुरक्षा एजेंसिओं की जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है .जगह जगह पर बम मिलना और बम की अफ़वाह खतरे की घंटी है . खेलों का शांतिपूर्वक समापन हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है .बात सिर्फ खेलों की नहीं बल्कि विदेशी निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने की भी है .अमेरिका द्वारा अपने नागरिकों को भारत यात्रा के दौरान एहतिआत बरतने की हिदायत देना हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है .अब वक़्त है राट्रीय एकजुटता दिखाने की.नागरिकों का भी कर्त्तव्य है की वह प्रशाशन का हर रूप से सहयोग करें .

No comments:

Post a Comment